दिल्ली / लखनऊ : दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 26 के दौलतपुर गांव में देर रात लगभग 150 झुग्गियां (घर) में आग लग गई। आग में सभी झुग्गियां जलकर खाक हो गई। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया। राहत की बात ये है कि किसी की जान की हानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि झुग्गियां में आग लगने से करीब 500 लोग बेघर हो गए हैं।
फायर स्टेशन के अधिकारी का कहना है कि 100 से 150 झुग्गियां में आग लग थी, राहत की बात ये है कि किसी की जान की हानि नहीं हुई है। सेक्टर 26 की कॉलोनी जो झुग्गियों के बिल्कुल साथ में मौजूद है, वहां के लोग और झुग्गियों के कुछ लोगों के बीच में लड़ाई चल रही थी जिसमें कुछ आगजनी भी हुई थी। झुग्गियों वाले लोगों का आरोप है कि कॉलोनी के लोगों ने ही उनकी झुग्गियों में आग लगाई है। आग की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि झुग्गियां में आग लगने से करीब 500 लोग बेघर हो गए हैं। जान की हानि नहीं हुई है।
Check Also
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ : आईसीआईसीआई प्रू वेल्थ फॉरएवर-विरासती योजना के लिए आसान उत्पाद
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने एक आसान और …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat