नई दिल्ली : राहुल गाँधी ट्वीट इन दिनों काफी चर्चा के विषय बने हुए हैं. ऐसे में यह सवाल अभी उठने लगा था कि सारे ट्वीट राहुल गांधी खुद करते हैं या कोई और. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को अपने पालतू कुत्ते के वीडियो के जरिए अपने आलोचकों पर निशाना साधा है।
ये वह आलोचक हैं, जो सोचते थे कि आजकल जो ट्वीट उनके अकाउंट से हो रहे हैं, वे उनके खुद के हैं या नहीं. लोग सवाल कर रहे हैं कि वह कौन है, जो उनके (राहुल गांधी) लिए ट्वीट कर रहा है. तो मैं साफ कर देना चाहता हूं कि यह है मेरा पीडी. पोस्ट में पीडी (पालतू डॉगी) का एक वीडियो है. जिसमें वह कुछ करतब कर रहा है और एक बिस्कुट खा रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी की आवाज भी सुनी जा सकती है. इसमें वह अपने पालतू डॉगी को पुचकारते हुए नमस्ते करने के लिए कह रहे हैं. ट्वीट में कहा गया है, ‘देखिए मैं एक ट्वीट के साथ क्या कर सकता हूं. ये लो हो गया.’हाल ही में राहुल गांधी के ट्वीट्स ने अपने हास्य और व्यंग्य के लिए काफी ध्यान खींचा है. इसके बाद लोगों ने संदेह जताया था कि ये ट्वीट राहुल के नहीं लगते हैं. इसके अलावा अचानक उनके ट्वीट पर प्रतिक्रियाएं और फॉलोअर की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जुलाई और सितंबर के बीच उनके ट्विटर हैंडल से एक लाख से ज्यादा नए लोग जुड़े हैं.
        Loading...
    
        
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				
 
						
					 
						
					 
						
					