दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पश्चिमी दिल्ली में एक गांव को गोद लिया है. सूत्रों के मुताबिक, संजय सिंह का दावा है कि वे इस गांव को ‘मॉडल टाउन’ बनाएंगे. संजय सिंह ने जिस गांव को गोद लिया है उसका नाम खरखरी नहर गांव है. सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह उस गांव में गए और गांव के लोगों से उन्होंने समस्याएं जानी. संजय सिंह की कोशिश उस गांव को ‘मॉडल टाउन’ की तरह विकसित करने की है. संजय सिंह ने गांव के लोगों से मुलाकात की और विकास की अलग अलग योजनाओं पर विचार किया.
खरखरी गांव में रोजगार की संभावनाएं क्या हो सकती हैं, इस पर मंथन किया गया. गांव में एक लाइब्रेरी बनाने के लिए तैयारियों पर भी बात हुई. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने गांव के लोगों से कहा कि 1 करोड़ के बजट में विकास के कौन कौन काम हो सकते हैं, इस पर फैसला किया जाए. सूत्रों के मुताबिक, संजय सिंह ने कहा कि कार्यों के बारे में निर्णय होते ही वे अगले कुछ दिन में बजट का पैसा जारी कर देंगे. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने अभी हाल में राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को पार्टी का ओडिशा प्रभारी नियुक्त किया था. इसके कुछ दिनों पूर्व उन्हें राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया था. यह निर्णय पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के राजनीति मामलों की समिति की एक बैठक में लिया.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat