ब्रेकिंग:

राज शेखर ने शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

राहुल यादव, कानपुर/ लखनऊ ।कानपुर के आयुक्त राज शेखर ने शनिवार को एक देशी शराब की दुकान (शॉप नंबर 21872- बिल्हौर 1) और एक बीयर की दुकान (शॉप नंबर 27551- बीयर शॉप बिल्हौर) का औचक निरीक्षण किया। दोनों लाइसेंस नवीनीकृत और मान्य थे। बिक्री रजिस्टर और स्टॉक रजिस्टर अद्यतन पाए गए।आयुक्त ने स्टॉक की जाँच की और उनकी वैधता और प्रामाणिकता के लिए होलोग्राम की भी जाँच की। कोई अवैध या अनधिकृत शराब नहीं मिली।निरीक्षण में कमियां भी मिली। कुछ मामलों में “ट्रांजिट परमिट” में डिस्पैचर का हस्ताक्षर नहीं थे। जो कि स्वीकार्य नहीं है। आबकारी निरीक्षण दल का विस्तृत निरीक्षण नोट नहीं मिला। केवल “लघु हस्ताक्षर और सीन” का उल्लेख आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अपने पिछले निरीक्षण में किया है। विशेष रूप से देशी शराब की दुकान परिसर गंदा और अस्तव्यसत पाया गया। मंडलायुक्त ने डीएम कानपुर को एडीएम एफआर और उपयुक्त आबकारी कानपुर डिवीजन की संयुक्त टीम द्वारा विस्तृत जांच कराने और 30 नवंबर तक उचित कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। आयुक्त ने सभी डीएम, डीआईजी, एसएसपी व एसपी और सभी आबकारी अधिकारियों को समय-समय पर सभी संदिग्ध दुकानों और क्षेत्रों पर नियमित रूप से औचक जांच करने और प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए।

Loading...

Check Also

“विश्व पर्यावरण पखवाड़ा 2025” पर लखनऊ एवं वाराणसी कैंट स्टेशन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा 22 मई से 05 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com