
मुंबई। बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर राजकुमार राव निर्माता-निर्देशक जोड़ी राज निदीमोरू और कृष्णा डीके की कॉमेडी-थ्रिलर सीरीज ‘गन्स और गुलाब्स’ में काम करते नजर आएंगे। निर्माता-निर्देशक जोड़ी राज निदीमोरू और कृष्णा डीके ने अपनी अगली नेटफ्लिक्स सीरीज ‘गन्स और गुलाब्स’ की घोषणा की है।
इस सीरीज में राजकुमार राव की मुख्य भूमिका होगी। यह दूसरा मौका होगा जब राजकुमार राव, निर्देशक जोड़ी डीके और राज के साथ काम करेंगे। इससे पहले वह फिल्म ‘स्त्री’ के लिए साथ आए थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat