
अशाेक यादव, लखनऊ। रक्षा मंत्री मंत्री राजनाथ सिंह आज मंगलवार को अपने संसदीय सीट राजधानी लखनऊ पहुंचे। उस दौरान उन्होंने लखनऊ में करीब 1700 करोड़ से ज्यादा के कई परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकर्पण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा, परमात्मा ने अद्भुत जोड़ी बनायी है। मोदी और योगी दोनो में दो-दो शब्द।
इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि राजधानी लखनऊ सबसे सुंदर शहर बनकर सामने हो। आज मैं यह गर्व से कह सकता हूं कि योगी आदित्यनाथ अगर यूपी के सीएम न होते तो मैं लखनऊ के लिए इतने कार्य नहीं कर पाता। इसके अलावा रक्षा मंत्री ने सूबे के डिप्टी सीएम केशव मौर्य की तारीफ करते हुए कहा केशव जी ने समय-समय पर परियोजनाओं की समीक्षा की। उनका बहुत-बहुत धन्यवाद।
इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा कि सबसे ज़्यादा दिल को छूने वाली बात तब सामने आई, जब मुख्यमंत्री योगी ने अनाथ बच्चों के लिए काम किया। योगी का नाम सुनते ही अपराधियों के दिल की धड़कन बढ़ जाती है। अगर सुशासन चाहिए तो क़ानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर होनी चाहिए। इस मामले में यूपी की जितनी सराहना की जाए कम है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ संसदीय क्षेत्र में लगे सभी होर्डिंग्स पर अटल जी की तस्वीर सभी पर लगी हो। मैं 2 दिन पहले तमिलनाडु और कर्नाटक में था, वहां पर सीएम योगी के कार्यों की सराहना हुई। यदि कोई राजनीतिक विश्लेषक अगर समीक्षा करे तो पाएगा कि सीएम योगी की विकास के मामले में जितनी तारीफ़ की जाये, वो कम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल में खुद कोरोना संक्रमित होने के बावजूद जो कार्य किया, वो सराहनीय है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat