
राहुल यादव, लखनऊ ।प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद पासी ने संभल में दलितों की हत्याओं पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि लॉक डाउन में प्रदेश में जंगलराज चरम पर है । अपराधी बेखौफ घूम रहे है जबकि आम आदमी सहमा हुआ है। योगी सरकार में दलितों का लगातार नरसंहार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के संभल जिले में चंदौसी से दलित छोटेलाल दिवाकर व उनके बेटे की आज सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस तरीके से दबंगों द्वारा अयोध्या एवं फतेहपुर में दलित युवक की हत्या कर दी गई उसके बाद आज यह संभल की घटना काफी चिंताजनक हैं।
योगी सरकार के दौरान दलितों पर हो रहे लगातार अत्याचार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की चुप्पी दलित अत्यचारों को बढ़ावा दे रही हैं।
प्रदेश चेयरमैन ने संभल में हुई दलित पिता एवं बेटे की हत्या पर योगी सरकार से हत्यारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है, साथ ही पीड़ित परिवार को समुचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat