
अशाेक यादव, लखनऊ। योगी सरकार यूपी में जल्द ही बुजुर्ग महिलाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। अब जल्द ही प्रदेश में 60 साल से ऊपर की महिलाएं यूपी रोडवेज की बस में फ्री यात्रा कर सकेंगी। संकल्प पत्र के हिसाब से वरिष्ठ महिलाओं को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का मौका मिलेगा।
इसी कड़ी में कहा जा रहा है कि जल्दी ही 60 साल से अधिक उम्र की महिलाएं रोडवेज की बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी। सरकार की माने तो इस योजना के ऊपर तकरीबन 264 करोड़ रुपए का सालाना खर्च आएगा। अभी के लिए परिवहन निगम ने इसका प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है।
आपको बता कि दिल्ली और राजस्थान में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है। अब यूपी भी उसी राह पर चलती दिख रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि सभी शहरों में इन बसों का संचालन किया जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat