ब्रेकिंग:

योगी ने अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानियों को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम में  काकोरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचे और उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्‍यमंत्री ने शुक्रवार को काकोरी के शहीद स्मारक पहुंचने से पहले ट्वीट किया ” प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाला ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ भारतीय स्वाधीनता संग्राम के अमर सेनानियों को श्रद्धांजलि है।”

उन्होंने कहा, ” यह महोत्सव संपूर्ण देशवासियों, खासतौर पर युवाओं को स्वाधीनता आंदोलन की पुनीत स्मृतियों से जोड़ेगा। जयहिंद।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित ‘अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को गुजरात के साबरमती आश्रम से की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के काकोरी समेत कई स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीट के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि ” हमने तय किया है कि आजादी के आंदोलन की जितनी भी प्रमुख तिथियां हैं, अगले एक वर्ष के दौरान हर घटना की स्मृति में हर शहीद स्मारक पर राज्‍य सरकार के स्तर पर जनसहभागिता के साथ आजादी के ज्ञात व अज्ञात शहीदों के स्मरण के लिए कार्यक्रम आयोजित होंगे।”

Loading...

Check Also

आंवला नगर पालिका परिषद् की गौशाला में गोवर्धन पूजा का पर्व उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आंवला : बुधबार आंवला विधानसभा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com