
अशाेक यादव, लखनऊ। विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के चार सदस्यों का कार्यकाल आज सोमवार पांच जुलाई को समाप्त हो जाएगा। इन सदस्यों में श्रीराम सिंह यादव, लीलावती कुशवाहा, रामवृक्ष यादव और जितेंद्र यादव का नाम शामिल हैं।
इनके स्थान पर चार नए सदस्यों को मनोनीत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेट की बैठक कल मंगलवार होगी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी की संस्तुति पर राज्यपाल पांच नए सदस्य मनोनीत करेंगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक चार नए सदस्यों के मनोनयन के लिए मंगलवार को होने वाली बैठक में मंथन किया जाएगा। प्रदेश स्तर से पैनल बनाकर राष्ट्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। राष्ट्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलने के बाद मुख्यमंत्री की ओर से राज्यपाल के समक्ष चार सदस्यों को मनोनीत करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat