
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और अधिक चाक-चौबंद होगी। इसके लिए सूबे की योगी सरकार ने पांच पीएसी की स्पेशल बटालियन यूपीएसएसएफ का विस्तार करते हुए अन्य पीएसी बटालियन की अपेक्षा इनके सेनानायकों को अतिरिक्त अधिकार भी दिए हैं। ये स्पेशल बटालियन लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज, मथुरा और सहारनपुर में सुरक्षा प्रदान करेंगी। पीएसी में तैनात आइपीएस अधिकारियों को इन बटालियन के सेनानायक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जो अब बटालियन को विस्तार देंगे।
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सितंबर 2020 में कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों, प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए यूपीएसएसएफ का गठन किया था। बीते दिनों लखनऊ स्थित यूपीएसएसएफ के मुख्यालय में एसपी आशीष तिवारी समेत अन्य अधिकारियों की तैनाती की गई थी। शासन ने प्रथम चरण में पांच बटालियन गठित करने का निर्णय किया था और इसके लिए कुल 1,913 नये पदों का सृजन किए जाने का निर्देश दिया गया था।
न्हें मिला अतिरिक्त प्रभार
जय प्रकाश- सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ- एकवीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल, लखनऊ।
कुंतल किशोर- सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर- दोवीं वाहिनी वाहिनी विशेष सुरक्षा बल, गोरखपुर।
अविनाश पांडेय- सेनानायक चारवीं वाहिनी पीएसी, प्रयागराज- तीनवीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल, प्रयागराज।
संजय सिंह- सेनानायक 45वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़- चौथवीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल, मथुरा।
सूर्यकांत त्रिपाठी- 44वीं वाहिनी पीएसी, मेरठ- पांचवीं वाहिनी विशेष सुरक्षा बल, सहारनपुर।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat