ब्रेकिंग:

यूपी: ब्राह्मणों को साधने में जुटे सियासी दल, बसपा के तर्ज पर सपा ने तय की ये रणनीति

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई। सभी राजनीतिक दल अब ब्राह्मण वोट साधने में लग गए है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी के पांच दिग्गज ब्राह्मण नेताओं से मुलाकात की और ब्राह्मण वोट बैंक को साधने का लेकर चर्चा हुई। बहुजन समाज पार्टी की तर्ज पर समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित करेगी। यह सम्मेलन 23 अगस्त को बालिया में प्रस्तावित है।

मुलाकात के दौरान विधायकों ने अखिलेश को एक शंख और 108 फीट ऊंची भगवान परशुराम की प्रतिमा का मॉडल भेंट किया है। वहीं लगभग ढाई घंटे तक बंद कमरे में सभी विधायकों के साथ अखिलेश ने बातचीत की। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, पूर्व विधायक संतोष पांडेय, अभिषेक मिश्रा, सनातन पांडेय और मनोज पांडे बैठक में उपस्थित थे।

दरअसल, विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा प्रमुख का खासतौर से ध्यान गैरयादव पिछड़ी जातियों को लुभाने पर है। इसी रणनीति के तहत अखिलेश यादव ने गैरयादव जातियों के नेताओं को खास तवज्जो देनी शुरू कर दी है। निषाद, कश्यप, कुर्मी, सैनी, शाक्य, कुशवाहा आदि जातियों के नेताओं की गोलबंदी कर साथ लाने के प्रयास में जुट गई है। अखिलेश यादव के निर्देश पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने जिलों में पिछड़ा सम्मेलन शुरू कर दिए हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में बलिया से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रहे सनातन पांडेय ने बताया कि सपा के बैनर तले 23 अगस्त को बलिया में प्रबुद्ध सम्मेलन होगा। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन को विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय व सपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पांडेय सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में सामान्य वर्ग से ब्राह्मण, कायस्थ, राजपूत, भूमिहार के साथ ही अन्य जातियों के शिक्षित लोगों को एकजुट किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह जातीय सम्मेलन नहीं है।

Check Also

अमेरिका का वेनेजुएला पर हमला, राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़कर देश से बाहर ले जाने का दावा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अमेरिका ने शनिवार तड़के वेनेजुएला पर ‘बड़े पैमाने पर हमला’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com