
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के स्कूल शैक्षणिक सत्र 2021-22 में फीस में वृद्धि नहीं कर सकेंगे। प्रदेश में संचालित सभी बोर्डों के समस्त विद्यालयों पर ये आदेश लागू होगा। विद्यालय बन्द रहने की अवधि में परिवहन शुल्क भी नहीं देना होगा। साथ ही छात्र 3 माह की अग्रिम फीस देने में परेशानी होने पर मासिक फीस दे सकेंगे।
यूपी के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, “यूपी के स्कूल इस सेशन में फीस नहीं बढ़ा सकेंगे, स्कूल में ऑफलाइन परीक्षा नहीं हो रही है तो परीक्षा फीस भी नहीं लिया जाएगा। खेल, लैब, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर, वार्षिक फंक्शन जैसी गतिविधियां नहीं हो रही हैं तो उनका शुल्क भी नहीं लिया जा सकेगा।
वहीं, यूपी में आज से ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए सरकार के आदेश के मुताबिक कक्षा 9वीं से 12वीं तक और यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो गई हैं।
इस संबंध में आज अनएडेड स्कूल एसोसिएशन ने अपने कुछ सदस्यों के साथ ऑनलाइन बैठक बुलाई है। एसोसिएशन के अध्य्क्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि सभी विद्यालय वित्तीय संकट से जूझ रहे है और हम ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं। उसमें ऑफ़लाइन से ज्यादा खर्च हो रहा है, इस पर सरकार को विचार करना चाहिए । उन्होंने कहा हम इस मामले पर अपना भी पक्ष जारी करेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat