
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के काबीना मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि भ्रष्ट आचरण वाली पूर्ववर्ती सरकारों से विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ तेजी से क्रियान्वयनित करने वाली मौजूदा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तुलना करना बेकार है। यहीं कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता की पहली पसंद बने हुये हैं।
मौर्या ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने बलरामपुर में दशकों से बंद पड़ी सरयू नहर परियोजना का शुभारंभ करके पूर्ववर्ती सरकारों के गाल पर चाटा मारा है। विकास के मामले में पूर्व की सरकारों की तुलना में भाजपा कोसों आगे है। यह वहीं उत्तर प्रदेश है, जब पूरा प्रदेश गुंडे, माफिया और अपराधियों का चारागाह बन गया था। आज कानून का राज है। सभी सम्मान और स्वाभिमान के साथ सुकून की जिंदगी जी रहे हैं।
उन्होंने विपक्षी दलों के आरोपों पर बिना नाम लिए कहा कि फर्क साफ है। बेबुनियाद आरोपों का कोई मतलब नहीं होता है। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में जिस तरह से चौतरफा विकास का कार्य हो रहा है, बड़े पैमाने पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहे हैं। कई अन्य एयरपोर्ट की स्थापना हो रही है। साथ ही 13-13 जिलों में हवाई पट्टियां बन रही हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, गंगा एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बन रहा है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन भी हो गया है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कुछ दिनों पहले शुभारंभ हुआ है और कुछ दिन पहले ही कुशीनगर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी हो चुका है। मंत्री ने कहा “ हमारी माताएं-बहुएं खुले में शौच के लिए मजबूर होती थीं, आज पूरे प्रदेश में लोगों के घरों में बड़े पैमाने पर शौचालयों का निर्माण हुआ है। आज प्रधानमंत्री आवास योजना से लोगों को आच्छादित किया जा रहा है। साथ ही आज बड़े पैमाने पर घरों में रसोई गैस पहुंचा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat