लखनऊ छावनी : सेना भर्ती कार्यालय आगरा द्वारा छः जिलों – मैनपुरी, इटावा, एटा, ललितपुर, झाॅसी तथा जालौन जनपदों के लिए सेना भर्ती रेैली का आयोजन 09 अप्रैल 2018 से 24 अप्रैल 2018 तक झाॅसी स्थित बबीना छावनी स्टेडियम के फुटबाल मैदान निकट बुध बाजार में किया जायेगा।
इस सेना भर्ती रैली का जिलावार एवं तिथिवार ब्योरा इस प्रकार हैः-
सैनिक जनरल ड्यूटी , सैनिक लिपिक/स्टोरकीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी एम्यूनिशन एवं एवियेषन, सैनिक नर्सिग असिस्टेन्ट एवं सैनिक टेंडमैन पदों हेतु भर्ती रैली एटा जिले के अभ्यर्थियों के लिए 09 से 10 अप्रैल 2018 तक, इटावा जिले के अभ्यर्थियों के लिए 11 से 12 अप्रैल 2018 तक, मैनपुरी जिले के अभ्यर्थियों के लिए 13 से 14 अप्रैल 2018 तक, जालौन जिले के अभ्यर्थियों के लिए 15 से 16 अप्रैल 2018 को, ललितपुर जिले के अभ्यर्थियों के लिए 17 से 18 अप्रैल 2018 तक तथा झाॅसी जिले के अभ्यर्थियों के लिए 19 से 20 अप्रैल 2018 तक भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। उपयुक्त पाये गये सभी पदों के अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण 21 से 22 अप्रैल 2018 को
आयोजित किया जायेगा।
सैनिक जनरल ड्यूटी पद हेतु निर्धारित आयुसीमा 17 1⁄2 से 21 वर्ष है जबकि सैनिक लिपिक/स्टोरकीपर तकनीकी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी एम्यूनिशन एवं एवियेशन, सैनिक नर्सिग असिस्टेन्ट एवं सैनिक टेंडमैन के पदों हेतु 17 1⁄2 से 23 वर्ष है ।
चिकित्सकीय मानदंड में उपयुक्त पाये गये और प्रवेश पत्र जारी किये गये सभी पदों के अभ्यर्थियों की सामान्य प्रवेश परीक्षा आगामी 29 जुलाई 2018 को आगरा में आयोजित की जायेगी।
नोट : अधिक जानकारी के लिए अपने सेना भर्ती कार्यालय आगरा से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat