ब्रेकिंग:

मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस पर 19 फरवरी को लगाये जायेंगे कृषि मेले

कासगंज। जनपद के समस्त माॅडल ग्रामों में 19 फरवरी 2020 को मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस मनाया जायेगा। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इन माॅडल ग्रामों में 19 फरवरी को कृषि मेलों का आयोजन किया जायेगा। कृषि मेलों में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा नवीनतम कृषि तकनीक, रसायनिक खादों, उर्वरकों, सूक्ष्म पोषक तत्वों की संस्तुतियों के प्रयोग हेतु कृषकों को जागरूक करेंगे। विकास खण्ड सोरों के ग्राम हिमाॅयूपुर, अमाॅपुर के ग्राम थानपुर, सहावर के ग्राम नाथूपुर, गंजडुण्डवारा के ग्राम बनैल, सिढपुरा के ग्राम जासमई, पटियाली के ग्राम श्रीनगला तथा कासगंज के ग्राम वाहिदपुर माफी में 19 फरवरी को मेलों का आयोजन किया जायेगा।

Check Also

भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली, एएमसी स्टेडियम – लखनऊ कैंट में 6 फरवरी 2026 से होगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : रिक्रूटिंग ज़ोन उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तहत, रिक्रूटिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com