
राहुल यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (यूपीएमआरसी) के तत्वावधान में कानपुर मेट्रो परियोजना का सिविल कार्य तेजी से चल रहा है। कानपुर मेट्रो को तेजी से पूरा करने की दिशा में एकऔर कदम बढ़ाते हुए, मंगलवार को कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर पहले यू गर्डर का इरेक्शन यानि परिनिर्माण होने जा रहा है। ये इरेक्शन आईआईटी कानपुर के पास पिलर नंबर 17 और 18 पर होगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी और यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव की गरिमामय उपस्थिति होगी। यू-गर्डर मेट्रो वायाडक्ट का शीर्ष डेक प्रदान करता है जिसपर मेट्रो ट्रेनों की आवाजाही के लिए ट्रैक, ट्रैक्शन और सिग्नलिंग प्रणाली रखी गई है। 9 किमी लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर (आईआईटी-मोतीझील) पर कुल 638 यू-गर्डर रखे जाने हैं। परियोजना के लिए काम शुरू करने के बाद से सिर्फ  8½ महीने में गर्डर का निर्माण, कानपुर मेट्रो के निर्माण में एक बड़ा कदम होगा।
कानपुर मेट्रो के इस प्रायरिटी कॉरिडोर में 15 मई 2020 को निर्माण कार्य शुरू हुआ और बहुत कम समय में सिविल वर्क ने पुनः रफ्तार पकड़ ली है। प्रायोरिटी कॉरिडोर पर लगभग 60% पाइलिंग का काम पूरा हो चुका है और अब तक 1380 पाइल का निर्माण किया जा चुका है। इसके साथ ही, आईआईटी मेट्रो स्टेशन पर 16 डबल टी-गर्डरों का निर्माण भी पूरा किया गया है। प्रायोरिटी कॉरिडोर में 114 पियर्स (पिलर) का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है। यू-गर्डर्स, डबल टी-गर्डर्स और पियर-कैप की कास्टिंग के लिए कास्टिंग यार्ड में भी पूरे जोश के साथ काम चल रहा है।
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					