
राहुल यादव, लखनऊ : उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराजसागर दास ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाली भारतीय महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू को बधाई दी।
मीराबाई चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है। उन्हें विराजसागर दास ने उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन बधाई देते हुए कहा यह हमारे लिये गर्व का विषय है। उंन्होने कहा कि भारोत्तोलन में पदक जीतना और पुरुष हॉकी टीम द्वारा शुरुआती मैच जीतने से टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हुए है। विराजसागर दास ने कहा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों से श्रेष्ठ प्रदर्शन की सदा उम्मीद रही है और यह ओलंपिक देशवासियों के लिये खुशियों को बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका खिलाड़ियों के बल पर अदा करेगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat