
अशाेक यादव, लखनऊ। आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये 150 उम्मीदवारों की पहली सूची रविवार को जारी कर दी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद ने यहां पार्टी के प्रदेश दफ्तर में सूची जारी करते हुये कहा कि आज जारी सूची में 55 उम्मीदवार ओबीसी, 31 अनुसूचित जाति, 36 ब्राहृमण, मुस्लिम अल्पसंख्यक 14,कायस्थ छह,व्यापारी वर्ग के सात उम्मीदवारों को जगह दी गयी।
केजरीवाल और केंद्रीय नेतृत्व द्वारा जिन योग्य उम्मीदवारों के नामों पर सहमति बनी है उनमें से 8 एमबीए, 38 पोस्ट ग्रेजुएट, 4 डाक्टर, 8 पीएचडी, 7 इंजीनियर, 8 बीएड, 39 ग्रेजुएट और 6 डिप्लोमा धारक हैं। वहीं जातियों की बात करें तो 55 ओबीसी, 31 अनसूचित जाति, 14 मुस्लिम, 6 कायस्थ और 36 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं।
इनके चयन में उनकी साफ सुथरी छवि और लोकप्रियता को ध्यान में रखा गया है। उन्होने कहा कि पार्टी प्रदेश की सभी 403 सीटों पर भ्रष्टाचार,महंगाई,गरीबी और रोजगार के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी मुफ्त बिजली,पानी,बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा के वादे पर कायम है। अब तक प्रदेश की जनता भाजपा,सपा,कांग्रेस और बसपा के झूठे वादों पर छली गयी है लेकिन आप की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। इसे दिल्ली के लोग बेहतर समझते हैं।
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					