उरई। ढाई महीने पहले जालौन कोतवाली क्षेत्र में हुई महिला की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस ब्लाइंड केस के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जालौन कोतवाली क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर में गत 31 अक्टूबर की रात को सड़क के किनारे गुमटी में रहने वाली महिला रामवती की हत्या कर दी गई थी जिसे लेकर मृतका के परिजनों ने गांव के ही तीन लोगों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छानबीन में पुलिस को पता चला कि आरोपित इसमें शामिल नहीं हैं लेकिन असली गुनहगार को पकड़े बिना इसे नकारना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले में आखिरकार मुवीन निवासी कोंच को गिरफ्तार कर लिया जो घटना के समय अपने बहनोई मुन्ना खां के पास छिरिया सलेमपुर आया था।
संदिग्ध क्रियाकलापों के कारण वह जांच के दौरान पुलिस की निगाह में आ गया। बाद में पुलिस ने पकड़ कर कड़ाई से उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने शराब पी ली थी जिसके कारण वह नशे में हो गया। इस हालत में मृतका को देख कर उसकी नीयत बिगड़ गई। उसने महिला से जबरदस्ती की कोशिश की और उसके विरोध करने पर धक्कामुक्की हो गई जिसमें मृतका गिर पड़ी। इसी दौरान उसने कैैंची से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक हत्या में आरोपित की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त कैैंची भी बरामद कर ली गई है। वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र नाथ तिवारी और जालौन के उपाधीक्षक संजय कुमार शर्मा मौजूद रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat