

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ । कई भोजपुरी एल्बम की सफलता के बाद बनारस में एक बार फिर छठ और देवी माता के गाने शूट किए गए ।जिसमें भोजपुरी इंडस्ट्री की बड़ी हीरोइन चांदनी सिंह और करिश्मा विश्वकर्मा ने भक्ति के रंग में रंगे हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया ।r9 भोजपुरी बहुत ही कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नई जगह बना रहा है । भक्ति एल्बम से पहले कई गाने नए नए रिकॉर्ड बना चुके हैं ।चाहे वह रेड जोन हो चाहे वह पलंगिया बाजे हो सभी गानों ने रिकॉर्ड रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की है। r9 भोजपुरी की पूरी टीम वाराणसी में मौजूद रही ।कई छठ और देवी माता के गाने शूट किए गए। जिसमें गोल्डी ने डायरेक्शन दिया। आने वाले दिनों में भी r9 भोजपुरी के कई प्रोजेक्ट हैं जो यूपी के कई शहरों, लखनऊ वाराणसी और गोरखपुर में शूट किए जाएंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat