
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ‘अब कोई संप्रग नहीं है’ संबंधी कथित टिप्पणी की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस के बिना संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) एक ऐसे शरीर की तरह होगा जिसमें आत्मा नहीं हो। उन्होंने ट्वीट किया, ”कांग्रेस के बगैर संप्रग बिना आत्मा के शरीर की तरह होगा। यह समय विपक्षी एकजुटता दिखाने का है।”
गौरतलब है कि बुधवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा था कि राजनीति के लिए लगातार प्रयास आवश्यक हैं। राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था, ”आप ज्यादातर समय विदेश में नहीं रह सकते हैं।” यह पूछने पर कि क्या वह चाहती हैं कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार संप्रग के अध्यक्ष बनें, इस पर ममता बनर्जी ने कहा था, ”अब कोई संप्रग नहीं है।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat