लखनऊ : लखनऊ छावनी स्थित सेना के मध्य कमान मुख्यालय में पहली बार संयुक्त सेना-भारत तिब्बतन सीमा पुलिस [आईटीबीपी ] के बीच छमाही सम्मेलन को आयोजित किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता मध्य कमान के चीफ आॅफ स्टाफ ले0 जनरल जेके शर्मा ने की। सम्मेलन में सेना एवं आईटीबीपी के वरिष्ठ सैन्यधिकारियों ने भाग लिया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए रक्षा प्रवक्ता गार्गी मलिक ने बताया कि इस सम्मेलन में दोनों सशस्त्र बलों के बीच आपसी समन्वय एवं सामंजस्य को बढाने सहित मध्य क्षेत्र में आॅपरेशनल तथा आसूचना के विभिन्न पहुलओं पर विस्तार से चर्चा की गई। चीन के साथ जुड़ने वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा पर विगत दिनों की गतिविधियों के मद्दनेजर यह सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण है।
मध्य कमान मुख्यालय लखनऊ में सेना – भारत तिब्बतन सीमा पुलिस का संयुक्त छमाही सम्मेलन आयोजित
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat