
लखनऊ। कोरोना की दहशत ने सारा कुछ बदल कर रख दिया है। इंसान तो इंसान भगवान के दर भी कोरोना की दहशत देखी जा रही है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने राजधानी के सभी मंदिरों में सेनिटाइजर प्रयोग करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने लखनऊ के समस्त प्राचीन मंदिरों में श्रद्धालुओं और पुजारियों के निर्देश जारी करते हुए कहा, बिना सैनिटाइजर से हांथ धुले न तो प्रसाद चढ़ाएं और न ही पुजारी को प्रसाद चढ़ाने के लिए दें।
बिना हाथ धुले कोई भी खाने-पीने की वस्तु न छुएं। मंदिरों को भी कुछ घण्टों के अंतराल पर सैनिटाइजर से स्वच्छ किया जाए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat