
अशाेक यादव, लखनऊ। शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा के द्वारा बिहार में कोरोना वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध कराने की घोषणा पर कहा कि चुनाव का वक्त है और वैक्सीनेशन तो अब जनता अपने वोट के माध्यम से देगी।
पटना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि बिहार के सामाजिक और आर्थिक पिछडेपन के लिए जिम्मेदार राज्य की नाकामयाब नेतृत्व वाली सरकारें रही है।
जो बिहार को विशेष दर्जा देने का आश्वासन देते थे वे अब 19 लाख नौकरियां और मुफ्त की इंजेक्शन का वादा कर रहे हैं। तब वो कहां थे जब हर कोने से हमारे मजदूर भाई, बहन अपने परिवार के साथ, पैदल,भूखे प्यासे अपने घर पहुंचने के लिए मजबूर हुए? वोट का समय आते ही झूठ के पुलिंदे शुरू हो गए?
Suryoday Bharat Suryoday Bharat