
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कोरोना महामारी के संकट के समय राजधानी दिल्ली की मदद के लिए 300 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं। रवीना टंडन ने अपने रूद्र फाउंडेशन की ओर से ‘ऑक्सीजन सेवा ऑन द व्हील मुंबई टू दिल्ली’ नाम से एक पहल शुरू की है, जिसके जरिए वह मुंबई से दिल्ली ऑक्सीजन सिलेंडर भेज रही हैं।
रवीना ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी ने उन्हें परेशान कर दिया था। इसलिए उन्होंने खुद वहां सिलेंडर भेजने का फैसला लिया। रवीना टंडन ने कहा, “मैंने दिल्ली के लिए करीब 300 सिलेंडर भेज दिए हैं और बाकी के लिए हम लोगों से फंड जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।
ये हमारे दोस्त भी हो सकते हैं या कोई और भी जिनके पास एक्स्ट्रा पैसा हो। हम लोगों पर दबाव नहीं बना रहे हैं। आम लोग आ रहे हैं और डोनेट कर रहे हैं। इस समय आपातकाल के लिए बचत करने की जरूरत है, जिसका उन्हें सामना करना पड़ सकता है। लेकिन, हां हम उन लोगों के पास जा रहे हैं, जो फर्क ला सकते हैं और उन्हें मदद के लिए कह रहे हैं।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat