ब्रेकिंग:

बेस अस्पताल लखनऊ में ‘स्वस्थ वीरांगना चिकित्सा शिविर’ का आयोजन , डाॅ. स्नेहलता भाकुनी ने किया उद्घाटन

लखनऊ छावनी  : मुख्यालय उत्तर भारत एरिया चिकित्सा के तत्वावधान में लखनऊ छावनी स्थित बेस अस्पताल में 14 से 16 मार्च 2018 तक प्रातः 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक ‘स्वस्थ वीरांगना चिकित्सा शिविर’ का आयोजन किया गया।लखनऊ छावनी स्टेशन के सेवारत सैन्यधिकारियों, जूनियर कमीशन्ड अधिकारियों, अन्य रैंकों  के जवानों की पत्नियों एवं उनके पाॅंच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए आयोजित इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन मध्य कमान के मेजर जनरल चिकित्सा मेजर जनरल डीएस भाकुनी की पत्नी डाॅ. श्रीमती स्नेहलता भाकुनी ने किया।रक्षा प्रवक्ता मध्य कमान गार्गी मालिक सिन्हा ने बताया कि शिविर के दौरान स्वास्थ्य जाॅंच के तहत रक्तचाप जाॅंच, नेत्र जाॅंच, दंत जाॅच, मधुमेह एवं हिमोग्लोबिन जाॅंच, ब्लड ग्रुप जाॅच, निर्धारित दवाओं का वितरण, स्वास्थ्य कार्ड बनाना, स्वास्थ्य शिक्षा से जुड़े सामानों का प्रदर्शन , कैंसर जाॅंच के तहत पीएपी स्मीर जाॅंच इत्यादि किया गया।इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य महिलाओं की समय पर स्वास्थ्य जाॅंच कर उनमें होनेवाली बीमारियों की शुरूआती जाॅंच करना तथा उनका समय पर निदान किया जाना एवं उन्हें स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में जानकारी देना था।

Loading...

Check Also

लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटनका नया केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com