
अशाेक यादव, लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि बीजेपी राज में थाने, तहसील व कलेक्ट्रेट भ्रष्टाचार के अड्डे बना दिये गये हैं।
सोमवार को सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में सपा प्रमुख यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति महज दिखावा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण में प्रशासन निर्दोषों, गरीबों का उत्पीड़न करने में लग गया है और किसानों पर बुलडोजर चल रहा है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी राज में ‘दावों का फरेबी ताजमहल’ गढ़ने का कोई हिसाब नहीं है। सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की पिछली सरकार में पांच लाख नौकरियां दिये जाने का दावा किया गया था, जिसके आंकड़े आज तक सार्वजनिक नहीं किये गये कि किसको, कहां नौकरी मिली? उन्होंने कहा कि अब बीजेपी सरकार 100 दिन में 10 हजार नौकरियां देने का वादा कर रही है जबकि इनकी करनी और कथनी को सभी ने देखा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat