
लखनऊ। राजधानी में बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस महकमा अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है। लखनऊ में बीते दस दिनों में हुई कई बड़ी वारदातों के मद्देनजर पुलिस कमिश्नरी में 7 एसीपी के क्षेत्र में बदलाव किया गया है। तेज-तर्रार व जिम्मेदार अफसरों को संवेदनशील क्षेत्रों की कमान सौंपी गई है। इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

बता दें कि यूपी की राजधानी लखनऊ की पुलिस कमिश्नरी में 7 एसीपी के तबादले किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने अफसरों के हांथों में कमान सौंपते हुए क्राइम कंट्रोल करने की दिशा में जरूरी निर्देश दिए हैं। जिन 7 अफसरों को कमान दी है, उनमें अमित कुमार राय गाजीपुर के एसीपी बनाए गए हैं। वहीं दीपक कुमार सिंह को एसीपी कृष्णानगर, इंद्र प्रकाश सिंह को एसीपी कैसरबाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं स्वतंत्र कुमार सिंह एसीपी विभूतिखंड बने हैं। इनके अलावा संजीव कुमार सिन्हा को एसीपी मोहनलालगंज बनाया गया है, वहीं राजकुमार शुक्ला को एसीपी अलीगंज बनाया गया है। अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव को एसीपी ट्रैफिक बनाया गया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat