
मुबंई। अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म ‘झुंड’ को पर्दे पर लाने का ऐलान कर दिया गया है। जिसका टीजर वीडियो देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बहुत बड़ गई है। वैसे तो यह फिल्म 8 मई 2020 को रिलीज होनी थी मगर कोरोना वायरस के चलते इसे अभी तक रिलीज नहीं किया जा सका था। अमिताभ की ‘झुंड’ को पर्दे पर लाने का मेकर्स ने अब ऐलान कर दिया है।
79 साल के अमिताभ बच्चन रिटायरमेंट की उम्र में भी बेहतरीन रोल्स कर फैंस को चौंका रहे हैं। जिसे आप देखकर एक बार फिर महानायक के दमदार और यूनीक किरदार के दिवाने हो जायेंगे। अमिताभ बच्चन की मचअवेटेड मूवी झुंड का टीजर रिलीज किया गया है। जिसको देखकर फैंस को फिल्म का बेसब्री से इतज़ार है।
4 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म झुंड का टीजर देख आपके मुंह से WOW ही निकलेगा। यह टीजर 1 मिनट 36 सेकंड का है जो फील गुड कराता है। टीजर में अमिताभ बच्चन की अनोखी टोली से मिलकर आपका दिल खुश हो जाएगा। इस बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा में अमिताभ बच्चन विजय बरसे का रोल निभाते दिखेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat