ब्रेकिंग:

बारिश का कहर: जोशीमठ में नाले के उफान पर आने से तीन ढाबे बहे, हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे तीर्थयात्री

देहरादून : मौसम विभाग ने उत्तराखंड के नौ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां आज और कल भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं आज जोशीमठ में बरसाती नाले के उफान पर आने से तीन ढाबे बह गए और दो मलबे में दब गए हैं। दरीनाथ हाईवे टंगडी, लामबगड़ बंद पड़ा हुआ है। तीर्थयात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। एनएच और बीआरओ की जेसीबी मशीन हाईवे खोलने में लगे हैं। पैनी के खनोटी में बरसाती नाले के उफान में आने से यहां तीन ढाबे बह गए और दो ढाबे मलबे में दब गए हैं। सेलंग के कल्पेश्वर भंडारी का कहना है कि बीती रात खनोटी नाले में उफान के चलते दीपक बिष्ट पैनी, अरविंद बिष्ट पैनी सुभाष सिंह सेलंग की दुकानें बह गई। इससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है।

वहीं, कल्पेश्वर भंडारी, भरत सिंह बिष्ट की दुकान मलबे में दब गई। उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे हर्षिल के पास मलबा आने अवरुद्ध पड़ा हुआ है। बीआरओ द्वारा राजमार्ग खोलने का कार्य जारी है। रुद्रप्रयाग से केदारनाथ तक बादल छाये हैं। यहां बारिश के आसार हैं। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग हाईवे जामू नर्सरी में अवरूद्ध है। गौरीकुंड के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से एक खच्चर की दर्दनाक मौत होने की सूचना है। चमोली जिले में सुबह से मौसम खराब है। यहां बारिश थमी हुई है। उत्तराखंड के नौ जिलों में आज और कल भारी बारिश का अनुमान है। मौसम केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य इलाकों में भी बारिश के आसार बने हुए हैं।

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार (17 अगस्त) और रविवार (18 अगस्त) को देहरादून समेत नौ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में बहुत भारी बारिश की संभावना है। हरिद्वार, टिहरी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। तेज बारिश के बीच ग्राम पंचायत सुजऊ के बानुवा खेड़ा में एक मकान भरभरा कर ढह गया जबकि, इसी ग्राम पंचायत के टटाई खेड़ा में एक मकान को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है। मकान के ढहने से पीड़ित परिवार के सामने सिर छिपाने का संकट खड़ा हो गया है। ग्राम पंचायत के बानुवा खेड़ा में गीताराम जोशी का मकान है। शुक्रवार सुबह चार बजे परिवार के सभी लोग घर में सो रहे थे।

तभी गीताराम की भाभी ने कुछ गिरने की आवाज सुनी। उन्होंने बाहर जाकर देखा तो बांई तरफ की दीवार के पत्थर गिर रहे थे। आनन फानन में उन्होंने सभी को घर से बाहर निकाला, जिसके बाद पूरा मकान ढह गया। मकान के नीचे दब कर रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं कपड़े, अनाज, बर्तन सब कुछ दब कर बर्बाद हो गया। इससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया। वहीं, टटाई खेड़ा गांव निवासी दौलत राम जोशी के मकान की एक तरफ की दीवार गिर गई। जिस समय दीवार गिरी उस समय घर में कोई नहीं था, जिस कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। पीड़ित परिवारों ने तहसील प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है। उधर, संपर्क करने पर तहसीलदार केएस नेगी ने बताया कि अभी फिलहाल मामला संज्ञान में नहीं है। पटवारी से रिपोर्ट मांगकर कार्रवाई की जाएगी।

Loading...

Check Also

स्वामी उमाकांतानन्द सरस्वती के सानिध्य में शाश्वतम् प्रतिनिधियों की राष्ट्रपति मुर्मू से भेंट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / हरिद्वार : श्रीदशनाम पंचायती जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com