
लंदन। इंग्लैंड के अंपायर माइकल गॉ पर टी20 विश्व कप में बायो बबल के कथित उल्लंघन के कारण छह दिन का प्रतिबंध लगा दिया गया है और वह पृथकवास में हैं। ‘द डेली मिरर’ की रिपोर्ट के अनुसार डरहम के पूर्व बल्लेबाज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक गॉ को आईसीसी की जैव सुरक्षा समिति ने यूएई में कोरोना बायो बबल के उल्लंघन का दोषी पाया।
गॉ अपने होटल से टूर्नामेंट के बायो बबल के बाहर कुछ व्यक्तियों से मिलने बिना बताये चले गए थे । आईसीसी के प्रवक्ता के हवाले से अखबार ने कहा कि जैव सुरक्षा सलाहकार समिति ने अंपायर माइकल गॉ को कोरोना जैव सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन के कारण छह दिन पृथकवास में रहने को कहा है।
गॉ को रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में हुए मैच की अंपायरिंग करनी थी लेकिन उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के मराइस एरास्मस ने ली। अब वह होटल के कमरे में हैं और हर दूसरे दिन उनकी जांच हो रही है। छह दिन का पृथकवास पूरा होने और जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही वह अंपायरिंग कर सकेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat