
राहुल यादव, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में गत शुक्रवार को (28 जनवरी, 2022) चौथा चरण की विधानसभा की सीटों के उम्मीवारों की सूची जारी की गई थी। जिसमें कुछ बची हुई विधानसभा की सीटों तथा कुछ विधानसभा की सीटों के उम्मीदवारों में तब्दीली की गई है। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने बताया कि जनपद पीलीभीत की संख्या 127 पीलीभीत विधान सभा से मुस्ताक अहमद, संख्या 128 बरखेड़ा विधान सभा से मोहन स्वरूप वर्मा तथा विस संख्या 129 पूरनपुर ( SC ) से अशोक कुमार राजा को उम्मीदवार बनाया गया है ।जनपद सीतापुर की विस संख्या 150 सेवटा से आशीष प्रताप सिंह तथा विस संख्या 152 सिधौली ( SC ) से पुष्पेन्द्र कुमार को टिकट दिया गया है।जनपद हरदोई की विस संख्या 156 हरदोई से शोभित पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है तथा जनपद उन्नाव की वि. सभा संख्या 164 मोहान ( SC ) से आज सेवक लाल रावत को प्रत्याशी घोषित किया है, पूर्व में विनय चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया गया था तथा वि. सभा संख्या 166 भगवन्तनगर से आज बृजकिशोर वर्मा को उम्मीदवार घोषित किया गया है, पूर्व में प्रेम सिंह चंदेल को उम्मीदवार घोषित किया गया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat