
अशाेक यादव, लखनऊ। सूबे में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। प्रदेश सरकार महामारी के इस दौर में हालात काबू करने को लेकर लगातार प्रयासरत है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बरेली पहुंचे।
यहां पहुंचकर योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस ना जाते हुए पुलिस लाइन से सीधे कलेक्ट्रेट के इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पहुंचे और महज 10 मिनट में कोविट सेंटर का निरीक्षण किया।
इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। योगी पहली बार कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान अधिकारी, मीडिया कर्मियों की संख्या ज्यादा होने से कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन होता नहीं दिखा।
इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल रूम में सीएम ने सिर्फ सात मिनट में व्यवस्था समझते हुए वहां मौजूद स्टॉफ से सवाल-जवाब भी किए। योगी ने स्टाफ से पूछा कि जब फोन आता है तो कैसे मैनेज करते हैं।
स्टाफ ने जवाब दिया कि फोन आते ही जानकारी नोट की जाती है, उसके बाद अस्पताल में भर्ती करने व ऑक्सीजन जैसी जरूरतों को पूरा करवाने के प्रयास किया जाता है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat