ब्रेकिंग:

बजट पर होगी शेयर बाजार की नजर

घरेलू शेयर बाजारों में बीते सप्ताह पाँच प्रतिशत से अधिक की बड़ी गिरावट के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर आम बजट पर रहेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट प्रस्तुत करेंगी।

कोविड-19 महामारी के दौर में निवेशकों को उम्मीद है कि बजट में आर्थिक गतिविधियों को गति देने के उपाय किये जायेंगे। यदि बजट उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप हुआ तो लगतार छह दिन बड़ी गिरावट में रहने वाले शेयर बाजार में उछाल आ सकता है, अन्यथा बड़ी बिकवाली देखी जा सकती है।

बीते सप्ताह मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवकाश के कारण बाजार में सिर्फ चार दिन कारोबार हुआ और इन चार दिनों में बीएसई का सेंसेक्स 2,592.77 अंक यानी 5.30 प्रतिशत लुढ़ककर 46,285.77 अंक पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 737.30 अंक यानी 5.13 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ शुक्रवार को 13,634.60 अंक पर बंद हुआ। इसमें विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों का भी योगदान रहा। विदेशों में भी गत सप्ताह अधिकतर बड़े शेयर बाजार लाल निशान में रहे।

मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने कम बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 679.64 अंक यानी 3.62 प्रतिशत टूटकर 18,082.23 अंक पर और स्मॉलकैप 433.85 अंक यानी 2.36 फीसदी की फिसलकर 17,988.20 अंक पर रहा।

Loading...

Check Also

छठ पर्व पर लखनऊ मंडल में यात्रियों की सुविधा हेतु विशेष तैयारियाँ, मण्डल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : छठ पर्व पर लखनऊ मंडल में यात्रियों की सुविधा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com