
मुंबई। सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म आरआरआर का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन, आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर और राम चरण नजर आने वाले हैं।
इसी बीच अब फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर ने फैन्स को निराश कर दिया है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक,फिल्म की रिलीज़ डेट को अब टाल दिया गया है।
आरआरआर के ट्विटर हैंडल से फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने की खबर शेयर की गई है। आरआरआर के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि – फिल्म का ‘पोस्ट प्रोडक्शन करीब करीब खत्म होने की ओर था, ताकि अक्टूबर में फिल्म को रिलीज किया जा सके।
लेकिन हम फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा रहे हैं और नई तारीख का ऐलान भी नहीं कर सकते क्योंकि थिएटर्स पूरी तरह से नहीं खुले हैं। हम फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज करेंगे जैसे ही पूरी दुनिया के सिनेमाघर शुरू हो जाएंगे।’
बता दें कि कोविड पाबंदियों के चलते आरआरआर की टीम ने फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। चूंकि दुनिया भर के थिएटर 13 अक्टूबर 2021 को या उससे पहले नहीं खुलेंगे, इसलिए फिल्म के लिए जल्द ही एक नई रिलीज़ की तारीख तय की जाएगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat