
टोक्यो। जापान के पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा देश के नये प्रधानमंत्री चुने गये हैं। जापानी सांसदों ने आज किशिदा को नये प्रधानमंत्री के रूप में मंजूरी देने के लिए मतदान किया।
जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) ने पिछले हफ्ते उस समय किशिदा को नये नेता के रूप में चुने जाने का निर्णय लिया था , जब मौजूदा प्रधान मंत्री योशीहिदे सुगा ने सितंबर की शुरुआत में एलडीपी के प्रमुख पद पर नहीं बने रहने के अपने फैसले की घोषणा की, जिसका मतलब सरकार के प्रमुख के रूप में उनका इस्तीफा भी था।
नए कैबिनेट में तोशिमित्सु मोतेगी विदेश मंत्री बने रहेंगे , जबकि हिरोकाज़ु मात्सुनो मुख्य कैबिनेट सचिव बनेंगे। किशिदा ने 14 अक्टूबर को प्रतिनिधि सभा को भंग करने की योजना बनाई है। जापानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार 31 अक्टूबर को जापान के निचले सदन का चुनाव होगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat