
लखनऊ। मशहूर फिल्म निर्माता जॉनी बक्शी का शनिवार को जुहू अस्पताल में 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
इस बात की जानकारी प्रोड्यूसर अमित खन्ना ने अपने असत्यापित ट्विटर अकाउंट से दिया।
उन्होंने ट्वीट किया, “5 दशक के फिल्म निमार्ता जॉनी बख्शी का आज सुबह निधन हो गया।
उन्हें कई ऐसे लोग मिस करेंगे, जिनके जीवन को उन्होंने छुआ है।
उनकी आत्मा को शांति मिले।”
बक्शी ने अपने चार दशक के करियर में बतौर निर्माता के रूप में फिल्म ‘मंजिलें और भी हैं’ (1974), ‘रावण’ (1984), ‘फिर तेरी कहानी याद आई’ (1993) जैसी फिल्में दीं।
निर्माता के निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड के कई हस्तियों ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat