ब्रेकिंग:

फिल्म 2.0 का ट्रेलर हुआ रिलीज, बेहतरीन तकनीक दिखाने के चक्कर में पीछे छूटी कहानी

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और रजनीकांत की स्टारर फिल्म 2.0 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। 2 मिनट 06 सेकण्ड के इस ट्रेलर में विशालकाय चील और उसका पंजा जरुर आपको हिला देगा। जारी हुए ट्रेलर में तकीनीकों और इफेक्ट्स का बेहिसाब इस्तेमाल दिखाया गया है। अक्षय कुमार और रजनीकांत दोनों ही आमने-सामने तो हैं लेकिन उनके बीच वो लड़ाई देखने को नहीं मिलती जिसकी फैंस उम्मीद कर रहे थे। ट्रेलर में डायलग के नाम पर कुछ भी नही है। बैकग्राउंड में चलती आवाजें, और म्यूजिक, टेक्सट ग्राफिक्स के जरिए ही ट्रेलर के बारे में बताया गया है। ट्रेलर में अक्षय और रजनीकांत के नाम सिर्फ एक-एक डायलॉग ही आता है। फिल्म को म्यूजिक दिग्गज संगीतकार ए.आर. रहमान ने, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर कमजोर ही है। ट्रेलर के अंत में आप देखेंगे कि महज कुछ सेकेंड के लिए रजीकांत के भेस में अक्षय कुमार आते हैं और चिट्टी को डराते हैं लेकिन यहां, न तो कोई बैकग्राउंड स्कोर है, न डायलॉग है और न ही कोई ऑडियो। फिल्म की बात करें तो फिल्म 2.0 29 नवंबर को रिलीज होगी। इसका निर्देशन शंकर ने किया है।

Loading...

Check Also

“अपने फैन्स के लिए मेरी तरफ से तोहफा”: साई दुर्गा तेज के ‘असुरा आगमन’ ग्लिम्प्स ने मचाई धूम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : ‘हनुमान’ के मेकर्स ने मेगा सुप्रीम हीरो साई दुर्गा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com