ब्रिटिश मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन इन दिनों वो अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने 1 जनवरी को बॉयफ्रेंड जॉर्ज पानयियोटौ के साथ सीक्रेट सगाई कर सबको हैरान कर दिया। बीते दिनों उन्होंने अपने प्रेग्नेंसी की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। एमी शादी से पहले मां बनने वाली हैं। हाल ही में एक बार फिर से एमी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में एमी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं। खास बात ये है कि प्रेग्नेंसी की तस्वीर शेयर करते हुए एमी ने ये भी बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी का 22वां वीक चल रहा है।
एमी ने अपनी कुछ पुरानी प्रेग्नेंसी फोटोज के साथ इसे कंपेयर करते हुए शेयर किया है। तस्वीर में एमी ने हफ्तों का जिक्र करते हुए बताया है कि कैसे उनका बच्चा बड़ा हो रहा है। कैप्शन में एमी जैक्सन ने लिखा-बेबी पी ग्रोइंग एंड ग्रोइंग…आपको बता दें कि एमी ने शादी से पहले ही अपने पहले बेबी को जन्म देने की प्लानिंग कर ली है. कुछ ही दिनों पहले एमी ने अपने बाॅयफ्रेंड जॉर्ज पानायिटू के साथ लंदन इंगेस्टमेंट की थी।सगाई की तस्वीरों में एमी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दी थीं।
एमी और जॉर्ज साल 2015 से रिलेशनशिप में है। जॉर्ज ब्रिटेन के अरबपति परिवार से आते हैं। एमी के मंगेतर ने 16 साल की उम्र में ही पिता का ग्रुप संभाल लिया था। काम की बात करें तो तो एमी ने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्म मद्रासापत्तिनम से की थी। यह फिल्म हिट रही और इसके लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिले। बाॅलीवुड की बात करें तो उनकी पहली फिल्म प्रतीक बब्बर के साथ 2012 में एक दीवाना था रही। इसके बाद एमी ने अक्षय कुमार के साथ सिंह इज ब्लिंग और 2.0 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat