
अशाेेेक यादव, लखनऊ। ‘स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा’, यह नारा देकर लाखों लोगों को जोश व उत्साह से भर देने वाले बाल गंगाधर तिलक की आज जयंती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर नमन किया। लोकमान्य तिलक की आज 164वीं और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 114 वीं जयंती है।
भारत मां के दो वीर सपूत लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2020
गृह मंत्री अमित शाह ने भी भारत मां के अमर सपूत चंद्रशेखर को आजाद को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “चंद्रशेखर आजाद जी से अंग्रेजी हुकूमत थर-थर कांपती थी, उन्होंने कहा था कि “मैं आज़ाद था, आज़ाद हूं, आजाद रहूंगा” और वो सच में अपनी अंतिम सांसों तक आजाद रहे।
उनके राष्ट्रप्रेम ने देश के लाखों युवाओं के हृदय में स्वाधीनता की लौ जलाई।ऐसे अमर बलिदानी के चरणों में कोटि-कोटि वंदन।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat