
नई दिल्ली। खाद्य और पेय पदार्थ क्षेत्र की प्रमुख कंपनी पेप्सिको इंडिया ने बृहस्पतिवार को गुरुत्वाकर्षण संचालित माइक्रो इरिगेशन प्रणाली के विनिर्माता एन-ड्रिप के साथ साझेदारी की है। इस साझेदार के जरिए किसानों को सिंचाई में मदद दी जाएगा, जिससे वे कम पानी का इस्तेमाल करके बेहतर ढंग से सिंचाई कर पाएंगे।
पेप्सिको इंडिया ने कहा कि एन-ड्रिप की तकनीक को पहले ही उत्तर प्रदेश, पंजाब और राजस्थान पेश किया जा चुका है और 2025 तक देश में हजारों हेक्टेयर क्षेत्र में जल दक्षता के स्तर में सुधार किया जाएगा। कंपनी ने बताया कि इस सिंचाई प्रणाली से कम की खपत में 39 प्रतिशत की कमी हुई है और कम उर्वरक के इस्तेमाल के साथ फसल की पैदावार भी बढ़ी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat