
अशाेक यादव, लखनऊ। दिवाली से ठीक पहले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में बड़ा धमाका हुआ है। सोमवार से कमर्शियल सिलेंडर 266 रुपए महंगा हो गया, यानी अब इस सिलेंडर के लिए आपको दो हजार रुपए से ज्यादा चुकाने होंगे।
तेल की बढ़ती कीमतों से पहले ही आम जनता परेशान है। अब कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हो गई है। कमर्शियल सिलेंडर के लिए एलपीजी की कीमतों में आज से 266 रुपये की बढ़ोतरी हो गई। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 2000.50 रुपए होगी जो पहले 1734 रुपये थी। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।
आज सोमवार को तेल के दामों में भी लगातार छठे दिन बढ़ोतरी हुई है। जिसके कारण अब जनता महंगाई की मार झेलने को मजबूर है। आज सोमवार को पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा कर दिया गया है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 109.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat