
राहुल यादव, लखनऊ।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके प्रदेश में लगातार बिगड़ते कोरोना के हालात को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए मैंने कई बार आगाह किया लेकिन फिर भी समय रहते जरूरी इंतजाम नहीं किये गए।
सैम्पल देने के एक सप्ताह बाद भी लोगों को कोरोना की रिपोर्ट नहीं मिल रही है और जो कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं उन्हें अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे।
कोरोना की रिपोर्ट में देरी न हो इसके लिए सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए। स्थिति गम्भीर होती जा रही है। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में कोरोना उफान पर पर योगी और उनके अधिकारी लगातार इस पर गलतबयानी कर के प्रदेश वासियों को गुमराह करने का काम कर रहे है ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat