ब्रेकिंग:

पीजीआई पहुंच कर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिया कल्याण सिंह का हालचाल

अशाेक यादव, लखनऊ। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व राजस्थान के पूर्व गवर्नर कल्याण सिंह का हालचल लेने के लिए राजधानी लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल पहुंची।

इस दौरान उन्होंने कल्याण सिंह का हालचाल लिया और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ के बारें में जानकारी ली। स्मृति ईरानी को अपने पास देख पूर्व सीएम भावुक हो गए। मुलाकात के दौरान कल्याण सिंह ने स्मृति ईरानी को आशीर्वाद भी दिया।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में अब पहले के अपेक्षा काफी सुधार आया है। कल्याण सिंह के सेहत को लेकर पीजीआई की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में गया है कि क्रिटिकल केयर मेडिसिन के आईसीयू में भर्ती कल्याण सिंह की हालत पहले से बहुत बेहतर है।

वह अपने रिश्तेदारों और उसकी देखभाल में लगे कर्मचारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। वह हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं। उनके शरीर का संक्रमण पहले के मुकाबले काफी कम हुआ है। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन निरंतर नजर बनाए हुए हैं।

Check Also

सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की पहल से उत्तर प्रदेश में डिजिटल शिक्षा को नई गति

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गाज़ियाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार का सूचना प्रौद्योगिकी एवं …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com