ब्रेकिंग:

पांच दिन से नए मामले 12 हजार के करीब, सक्रिय मामलों में मामूली वृद्धि

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में कोरोना संक्रमण के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले पांच दिन से नये मामले 12 हजार के करीब आ रहे हैं और सक्रिय मामलों में मामूली वृद्धि हुई है वहीं इस बीमारी से होने वाली दैनिक मौतों की संख्या दूसरे दिन भी 100 से नीचे रही। इस बीच देश में अब तक 57 लाख 75 हजार 322 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 12,059 नये मामले सामने आये , जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ आठ लाख 26 हजार से अधिक हो गया है। इसी दौरान 11,805 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ पांच लाख 22 हजार 601 हो गयी है।

वहीं सक्रिय मामले 176 बढ़कर 1,48,766 हो गये। इसी अवधि में 78 मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 54 हजार 996 हो गया। इससे पहले शनिवार को 95 मरीजों की जान गयी थी। देश में रिकवरी दर अभी 97.19 और सक्रिय मामलों की दर 1.37 तथा मृत्युदर 1.43 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 1004 सक्रिय मामले बढ़े हैं और इनकी संख्या अब 36,192 हो गयी है। वहीं 1739 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.53 लाख हो गयी है जबकि 25 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,280 हो गया है। केरल में इसी दौरान 252 सक्रिय मामले कम हुए हैं और सर्वाधिक 6178 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राज्य में सक्रिय मामले अब 67,795 रह गये हैं, वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8.90 लाख हो गया है जबकि 16 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 3848 हो गयी है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले घटकर 1174 रह गये हैं। वहीं चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 10,877 हो गया है।

दिल्ली में अब तक 6.23 लाख से अधिक मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं। देश के दक्षिणी राज्य कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 94 बढ़कर 5987 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,233 हो गया है तथा अब तक 9.23 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले घटकर 1939 हो गये हैं और 1610 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.92 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 1012 रह गये हैं। वहीं 133 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.80 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 7159 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4417 रह गयी है तथा अभी तक 12,382 लोगाें की मौत हुई है।

राज्य में 8.24 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 4438 रह गये हैं। वहीं इस महामारी से 8686 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.88 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घ्रटकर 4895 रह गये हैं और 10,2012 लोगों की मौत हुई है।

राज्य में अब तक 5.56 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 12 बढ़कर 2156 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.66 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5640 मरीजों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 119 घटकर 2074 रह गये हैं तथा अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3820 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 40 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 4320 हो गयी है। राज्य में 2.99 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं तीन और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3735 हो गयी है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 2491 रह गये हैं तथा 4394 लोगों की मौत हुई है और 2.56 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 01 बढ़कर 609 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1515 लोगों की मौत हुई है जबकि करीब 2.58 लाख मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3027, राजस्थान में 2772, जम्मू-कश्मीर में 1944, ओडिशा में 1909, उत्तराखंड में 1664, असम में 1084, झारखंड में 1077, हिमाचल प्रदेश में 983, गोवा में 770, पुड्डुचेरी में 654, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 372, चंडीगढ़ में 339, मेघालय में 147, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 88, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में नौ तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Check Also

आरईसीए -2023 : भवन (रेलवे स्टेशन) श्रेणी में अलवर रेलवे स्टेशन प्रथम एवं जयपुर रेलवे स्टेशन द्वितीय पुरस्कृत

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : ऊर्जा संरक्षण हेतु राजस्थान सरकार के राजस्थान नवीकरणीय ऊर्जा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com