कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा जल्द पापा बनने वाले हैं। इस वजह से पत्नी गिन्नी चतरथ का ध्यान रखने के लिए कपिल शो से थोड़े दिनों का ब्रेक लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। बुधवार रात उनको पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कहा जा रहा है कि ये कपल वेकेशन पर निकला है। एयरपोर्ट पर कपिल शर्मा ग्रे कलर के ट्रैक सूट में नजर आए। गिन्नी चतरथ ऑल ब्लैक लुक में दिखीं। गिन्नी के हाथों में लाल चूड़ा काफी हाइलाइट हो रहा था। कपल ने मुस्कुराते हुए पैपराजी को पोज दिए।
तस्वीरों में कपिल और गिन्नी की जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। बता दें कि कपिल ने पिछले साल दिसंबर में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ के साथ शादी की थी। शादी के बाद कपल अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं। कपिल शर्मा शो की बात करें तो इसकी शुरुआत तो शानदार हुई थी। बीते कुछ एपिसोड की टीआरपी अच्छी नहीं गई है। लेकिन फैंस का कपिल शर्मा की कॉमेडी को लेकर क्रेज अब तक कम नहीं हुआ है। आने वाले वीकेंड में जबरिया जोड़ी की स्टारकास्ट परिणीति चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा बतौर मेहमान नजर आने वाले हैं। इस शो के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat