
अशाेक यादव, लखनऊ। बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी। इस मामले को लेकर मायावती ने भाजपा को नसीहत दी है। मायावती ने ट्विटर पर लिखा है केवल सस्पेंड करने से काम नहीं चलेगा।
बीएसपी सुप्रीमो ने बीजेपी को नसीहत देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि देश में सभी धर्मों का सम्मान जरूरी। किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल उचित नहीं है। इस मामले में बीजेपी को भी अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना चाहिए। केवल उनको सस्पेंड व निकालने से काम नहीं चलेगा बल्कि उनको सख्त कानूनों के तहत जेल भजेना चाहिए।
दूसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा कि इतना ही नहीं बल्कि कानपुर में अभी हाल ही में जो हिंसा हुई है, उसकी तह तक जाना बहुत जरूरी है, साथ ही इस हिंसा के विरुद्ध हो रही पुलिस कार्रवाइयों में निर्दोष लोगों को परेशान ना किया जाए, बीएसपी की यह भी मांग है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat