ब्रेकिंग:

नूपुर शर्मा के विरोध में यूपी के प्रयागराज और सहारनपुर समेत कई जिलों में नमाजियों ने किया उग्र प्रदर्शन, अल्लाह-हू-अकबर के लगाए नारे

अशाेक यादव, लखनऊ। कानपुर हिंसा मामले के बाद अब गुरुवार को धारा 144 लागू कर दी गई है। बता दें कि यह धारा 144 यह 52 दिनों के लिए लागू की गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए प्रशासन ने यह बड़ा कदम उठाया है।

लखनऊ की टीले वाली मस्जिद पर भारी पुलिस बल तैनात है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। शहर में गुरुवार से धारा 144 लागू कर दी गई है। ज्वाइंट कमिश्नर पुलिस लॉ एंड ऑर्डर पीयूष समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, 4 सेंट्रल समेत छह कंपनियां पीएसी की तैनात हैं।

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि जुम्मे की नमाज को लेकर राजधानी लखनऊ को 9 जोन 36 सेक्टर में बांटा गया है।

एडीजी ने कहा कि जुमे की नमाज को लेकर लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, संभल, बरेली और वाराणसी में भी पुलिस अलर्ट मोड पर है। वाराणसी में काशी विश्वनाश मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

वहीं प्रयागराज में नमाज के बाद सड़कों पर उतरी नमाजियों की भीड़, उग्र प्रदर्शन। सहारनपुर की जामा मस्जिद में नमाज के बाद निकले नमाजियों ने अचानक से अल्लाह हू अकबर के नारे लगाना शुरू कर दिया। मस्जिद से नमाजी भीड़ के साथ घंटाघर पहुंचे। वहां मंडलायुक्त और डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह मौजूद थे। नमाजियों ने यहां काफी हंगामा किया।

बाराबंकी की बात करें तो यहां पीरबटावन, निबलेट तिराहा, स्टेशन रोड, घोसियाना और नबीगंज समेत तमाम इलाकों में मुस्लिम दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं।

उन्नाव में धवन रोड, केसरगंज, छिपियाना और छोटे चौराहे पर मुस्लिम की दुकानें बंद रहीं। लगभग 500 दुकानें बंद रहीं। मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद है। बता दें उन्नाव में 8 जून को बाजार बंदी के लिए पोस्टर लगाए गए थे। जिसको पुलिस ने हटवा दिया था। वाराणसी में एडिशनल सीपी (क्राइम/हेडक्वार्टर) और फोर्स को लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश बजरडीहा इलाके में पैदल गश्त कर रहे हैं।

Loading...

Check Also

हवाई हमले से पहले पाकिस्तान को सूचित करना अपराध…: राहुल गांधी 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com