नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों के सातवें और आखिरी चरण की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस मौके पर देश के दो बड़े राज्य, यूपी और बिहार के सीएम ने वोटिंग की शुरुआत होते ही वोट डाला. पटना में वोट डालने के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘दो चरणों के चुनाव के बीच ज्यादा फासला नहीं होना चाहिए. चुनावों को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए क्योंकि इससे मतदाता को भी सुविधा होती है. इस समय बहुत गर्मी है.’ उन्होंने कहा, ‘हर चरण की वोटिंग के बाद लंबा फासला रहा, ऐसा नहीं होना चाहिए. मैं सभी पार्टी के नेताओं को लिखूंगा कि इस पर आम राय बनानी चाहिए.’ बता दें कि सात चरणों में होने वाले 2019 के लोकसभा चुनावों की शुरूआत 11 अप्रैल से हुई थी और आज यानी 19 मई को इसके आखिरी चरण के लिए वोटिंग हो रही है.
वहीं यूपी के गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना वोट डाला. इस सीट का प्रतिनिधित्व अब तक योगी करते आ रहे थे लेकिन इस बार अभिनेता से नेता बने रवि किशन इस सीट से बीजेपी की तरफ से मैदान में हैं. योगी ने कहा, ‘मुझे गोरखपुर में मतदान करने का अवसर मिला. लोगों ने लोकतंत्र के इस पर्व को रचनात्मक ढंग से लिया. जनता ने यह साफ कर दिया कि जो पब्लिक के लिए काम करेगा, वह दोबारा चुना जाएगा.’ गोरखपुर शुरू से ही बीजेपी का गढ़ रहा है. योगी आदित्यनाथ यहां से 5 बार सांसद रहे. योगी ने कहा, ‘यूपी में चुनाव शांतिपूर्ण रहा है.’ वोट डालने के बाद नीतीश कुमार ने EC को दिया सुझाव, कहा- दो चरणों के बीच नहीं होना चाहिए ज्यादा फासला
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					